पांवटा साहिब: देश के साथ-साथ प्रदेश में भी कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश में दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. उपमंडल पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल की ओपीडी दो दिनों के लिए बंद कर दी गई है. दरअसल सिविल अस्पताल पांवटा में कोरोना पॉजिटिव मरीज के मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने यह निर्णय लिया है.
जानकारी के मुताबिक आपातकालीन वार्ड और मेटरनिटी वार्ड को छोड़कर बाकी सभी ओपीडी बंद रहेगी. पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल में बुधवार को एक कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद यह निर्णय लिया गया है कि गुरुवार और शुक्रवार को अस्पताल को बंद रखा जाएगा. फिलहाल अस्पताल को सेनिटाइजर करवाया जा रहा है. जिसके बाद 29 अगस्त को ओपीडी खोल दी जाएगी.