नाहनः1621 में बसे ऐतिहासिक शहर नाहन को नगर परिषद डस्टबिन फ्री कर चुकी है. इसके बावजूद कुछ लोग खुले में ही कचरा फेंक रहे हैं, जिनके खिलाफ अब नगर परिषद सख्ती से निपटने का फैसला ले चुकी है. दरअसल नगर परिषद ने ये फैसला लिया है कि शहर में यदि किसी व्यक्ति ने खुले में कूड़ा फेंका तो एक और जहां बिजली-पानी के कनेक्शन कटेंगे, तो वहीं 5 हजार रुपये का जुर्माना भी भरना पड़ेगा.
रोक के बावजूद लोग फैंक रहे कूड़ा
नगर परिषद के एसडीओ परवेज इकबाल ने बताया कि शहर के विभिन्न स्थानों में कुछ लोग रोक के बावजूद कूड़ा फेंक रहे हैं. ऐसे में नगर परिषद ने नई योजना तैयार की है. खुले में कूड़ा फेंकने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा. शहर में अभी तक ऐसे करीब आधा दर्जन लोगों की पहचान हो चुकी है.