नाहन: आखिरकार दिव्यांग बच्चों का विरोध रंग लाया. नाहन शहर के ऐतिहासिक पक्का तालाब परिसर में बनाई गई पार्किंग अब वहां से शिफ्ट होगी. दिव्यांग बच्चों के चल रहे धरना प्रदर्शन के आगे नगर परिषद ने घुटने टेक दिए हैं. नगर परिषद प्रशासन ने तालाब परिसर से चार मार्च तक पार्किंग शिफ्ट करने का आश्वासन दिया है.
श्यामा पुंडीर ने बच्चों से मुलाकात
दरअसल नगर परिषद नाहन की अध्यक्ष श्यामा पुंडीर व उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता ने पक्का तालाब परिसर में बनाई गई पार्किंग के विरोध में धरने पर बैठे दिव्यांग बच्चों से मुलाकात की. श्यामा पुंडीर ने कहा कि परिसर में बनाई पार्किंग के चलते अगर समस्या आ रही हैं, तो इसे यहां से शिफ्ट किया जाएगा. श्यामा पुंडीर ने कहा कि नगर परिषद भवन का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके चलते आस्था स्कूल परिसर व पक्का तालाब परिसर में अस्थाई पार्किंग बनाई गई थी.