नाहन: कोरोना संकटकाल को देखते हुए नगर परिषद नाहन ने कई अहम फैसले लिए हैं. इसमें मई और जून महीने के लिए शहरवासियों को राहत दी गई है. वहीं नगर परिषद के कर्मचारियों का भी विशेष ख्याल रखा गया है.
शमशानघाट में नहीं लिया जाएगा लकड़ी का शुल्क
नगर परिषद नाहन की मासिक बैठक बुधवार को नगर परिषद कार्यालय में आयोजित की गई. नगर परिषद अध्यक्ष श्यामा पुंडीर की अध्यक्षता में आयोजित इस अहम बैठक में कोविड-19 को लेकर विशेष चर्चा की गई. साथ ही कई अहम निर्णय लिए गए. इस बारे में नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजमेर सिंह ठाकुर ने विस्तार से जानकारी दी. अजमेर सिंह ठाकुर ने बताया कि आज कोविड-19 महामारी को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई.
नगर परिषद ने निर्णय लिया है कि शहर में किसी भी व्यक्ति की कोरोना या अन्य किसी भी प्रकार से मृत्यु होती है तो शव वाहन की जो 800 रूपए कीमत रखी गई थी, वह मई और जून महीने में नहीं ली जाएगी. इसके अलावा बांकुवाला में श्मशानघाट में नगर परिषद द्वारा लकड़ी के लिए ली जाने वाली राशि भी नहीं ली जाएगी. आगामी दो महीने में लकड़ी की पेमेंट नहीं ली जाएगी. समाजसेवी संस्था मुक्तिधाम द्वारा भी 150 टन लकड़ी की व्यवस्था की गई है. ये भी पूरी तरह से निशुल्क होगी.