हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नगर परिषद नाहन ने मंगवाई आधुनिक फोग मशीन, दवाइयों व वाटर वेपर्स का हो रहा छिड़काव - डेंगू के मामले

नाहन में पिछले कुछ दिनों से डेंगू के मामले सामने आने पर नगर परिषद नाहन ने स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर डेंगू को रोकने के प्रयासों में तेजी लाई है. नगर परिषद ने इस कार्य के लिए अति आधुनिक फोगिंग मशीन को मंगवाया है.

City Council Nahan sprayed with modern fog machine

By

Published : Nov 17, 2019, 3:26 PM IST

नाहन: जिला सिरमौर मुख्यालय नाहन में पिछले कुछ दिनों से डेंगू के मामले सामने आने पर नगर परिषद नाहन ने स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर डेंगू को रोकने के प्रयासों में तेजी लाई है. नगर परिषद ने इस कार्य के लिए अति आधुनिक फॉगिंग मशीन को मंगवाया है, जिसमें पेट्रोल के साथ डेंगू नाशक दवा और जल वाष्पों का प्रयोग किया जाता है. इसके धुएं से डेंगू जैसे मच्छर खत्म हो जाते हैं.

नगर परिषद के कर्मचारी नियमित तौर पर शहर के सभी 13 वार्डों में तालाबों, गलियों और नालों में इसका प्रयोग कर रहे हैं, ताकि डेंगू को जड़ से खत्म किया जा सके. नगर परिषद का कहना है कि इस आधुनिक मशीन से फॉगिंग करने पर पर्यावरण का भी नुकसान नहीं होता. वहीं इसमें पर्यावरण मित्र दवाओं का इस्तेमाल किया जा रहा है.

वीडियो रिपोर्ट

नगर परिषद के सफाई निरीक्षक अजय गर्ग ने बताया कि शहर के सभी 13 वार्डों में नियमित रूप से आधुनिक फॉगिंग मशीन से दवा का छिड़काव किया जा रहा है, ताकि मच्छर और मक्खियां जो बीमारी फैला रहे हैं, उन्हें खत्म किया जा सके. इस आधुनिक मशीन से पर्यावरण को भी कोई नुकसान नहीं होता और यह पर्यावरण मित्र मानी जाती है.

उल्लेखनीय है कि शहर के कुछ हिस्सों से डेंगू के मामलों की शिकायतें मिलने के बाद इस दिशा में स्वास्थ्य विभाग के सांसद नगर परिषद भी पूरी तरह से अलर्ट है और डेंगू से बचाव के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: राफेल पर कांग्रेस के झूठ के विरोध में बीजेपी ने फूंका राहुल गांधी का पुतला, नाहन में जमकर की नारेबाजी

ABOUT THE AUTHOR

...view details