नाहन : कभी अपनी सफाई व्यवस्था के लिए मशूहर ऐतिहासिक शहर नाहन को अपने पुराने स्वरुप में लौटाने के लिए नगर परिषद लगातार प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में अब नगर परिषद ने शहर के अंदरुनी हिस्सों में सफाई व्यवस्था को लेकर नए थ्री व्हीलर व कई नई हाथ गाड़ियां खरीदी है. इनका इस्तेमाल उन क्षेत्रों में किया जाएगा, जहां पर बड़े वाहन नहीं जा सकते. ऐसे में शहर के संक्रीर्ण इलाकों में भी सफाई व्यवस्था को चकाचक करने के लिए नगर परिषद प्रयास कर रही है.
क्या कहते एसडीओ परवेज इकबाल ?
नगर परिषद के एसडीओ परवेज इकबाल ने बताया कि नगर परिषद द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए करीब 10 लाख रुपए की लागत से 3 नए थ्री व्हीलर खरीदे हैं. इन थ्री व्हीलर का इस्तेमाल शहर की उन गलियों के लिए किया जाएगा, जहां पर नगर परिषद के बड़े वाहन नहीं जा सकते. उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त नगर परिषद ने 25 नई हाथ गाड़ियां भी खरीदी हैं, जिनका इस्तेमाल उन छोटी-छोटी गलियों में किया जाएगा, जहां पर थ्री व्हीलर भी नहीं जा पाते.
स्वच्छता रैकिंग में देश में टाॅप-10 में जगह बनाने के प्रयास