नाहन: किसानों के समर्थन में अब हिमाचल के विभिन्न संगठनों ने एकजुट होकर केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोला है. जिला मुख्यालय नाहन में गुरुवार को ट्रेड यूनियन किसान सभा जनवादी महिला समिति नौजवान सभा ने संयुक्त रुप से केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. समर्थन में उतरे विभिन्न संगठनों ने शहर में रैली निकाली और केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए किसान विरोधी विधेयकों की आलोचना की.
किसानों के हक में नहीं नए कानून
संगठनों का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा जो कृषि और बिजली कानून पारित किया गया है, वह किसानों के पक्ष में नहीं है बल्कि पूंजी पतियों को लाभ पहुंचाने के मकसद से लाए गए हैं. उन्होंने मांग करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार तुरंत प्रभाव से इन कारणों को निरस्त करें. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि ऐसा नहीं किया गया, तो पांच दिसंबर से गांव-गांव में केंद्र सरकार के पुतले जलाए जाएंगे और विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.
पढ़ें:धर्मशाला से था महाशय धर्मपाल गुलाटी का खास नाता, यहां जानिए पूरी कहानी
पढ़ें:ऑनलाइन शुरू हुए बच्चों के एग्जाम, नेटवर्क नहीं होने पर अध्यापक पहुंचा रहे प्रश्न पत्र