पांवटा साहिब: शमशेरपुर की एक महिला ने थाने में मामला दर्ज करवाया था कि उसके खाते के पैसे उड़ गए हैं. पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पता चला कि महिला के खाते से 1 लाख 40 हजार की ऑनलाइन गेमिंग की गई है.
रिश्तेदार के बच्चों ने ही उड़ाए पैसे
पुलिस की जांच में सामने आया है कि महिला के रिश्तेदार के बच्चों ने ही पैसे ऑनलाइन गेम में उड़ा दिए. महिला ने पांवटा साहिब थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसका खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मेन ब्रांच में है.
इस खाते में उसकी पेंशन आती है जो 1 लाख 40 हजार से अधिक हो चुकी थी. लेकिन जब वह बैंक में गई तो पता चला कि उसके खाते में केवल 1,200 रुपए रह गए हैं. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद इस पूरे मामले की जांच शुरू की जिसमें पता चला कि कभी 800 तो कभी 4000 करके 15 दिनों के भीतर बच्चों ने पैसे गेम खेल-खेल कर उड़ा दिए.
कभी किसी को न बताएं अपना ओटीपी
पांवटा डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि गेम मे दवाएं पैसे वापस होना बहुत मुश्किल है उन्होंने कहा कि लोगों को पहले भी कई बार जागरूक किया जा रहा है और आगे भी पुलिस टीम लोगों से अपील करती है कि किसी को अपना ओटीपी ना दें.
ये भी पढ़ें:बजट सत्र: राज्यपाल के अभिभाषण पर विपक्ष का हंगामा, सत्तापक्ष और विपक्ष में धक्का मुक्की