हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिरमौर दौरे पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी, सुरक्षा इंतजामों का किया निरीक्षण

मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग (Chief Electoral Officer Manish Garg) इन दिनों सिरमौर प्रवास पर हैं. शनिवार को अपने प्रवास के पहले दिन मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा जिला सिरमौर के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के लिए स्थापित स्ट्रांग रूम के सुरक्षा इंतजामों का निरीक्षण किया जाएगा. पढे़ं पूरी खबर...

मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग
मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग

By

Published : Nov 19, 2022, 9:01 PM IST

नाहन: मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमाचल प्रदेश मनीष गर्ग (Chief Electoral Officer Manish Garg) अपने तीन दिवसीय सिरमौर प्रवास पर हैं. इस प्रवास कार्यक्रम के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा जिला सिरमौर के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के लिए स्थापित स्ट्रांग रूम के सुरक्षा इंतजामों का निरीक्षण किया जाएगा. जिला निर्वाचन अधिकारी राम कुमार गौतम ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा अपने प्रवास के प्रथम दिन नाहन और पच्छाद में ईवीएम और वीवीपैट मशीनों के रख-रखाव व सुरक्षा के लिए किए गए इंतजामों का निरीक्षण किया गया.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इसके बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी संगडाह और शिलाई के स्ट्रांग रूम के सुरक्षा इंतजामों का जायजा भी लेंगे. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा चुनाव-2022 के लिए 12 नवंबर को हुए मतदान की ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को 8 दिसंबर को होने वाली मतगणना के लिए जिला में पांच स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं, जहां पर इन ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है. इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी राम कुमार गौतम सहित निर्वाचन संबंधित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:हाईकोर्ट की अहम व्यवस्था, आपराधिक मामले में पुलिस के पास दर्ज बयान ठोस सबूत नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details