पांवटा साहिब:पांवटा एसडीएम और डीएसपी ने शहर का दौरा कर लोगों से बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की. कोरोना कर्फ्यू के दूसरे दिन पांवटा साहिब में जनता के घरों में खाने-पीने के सामान तक की किल्लत हो गई है.
आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ
सुबह के वक्त डेयरी, सब्जी और किराना आदि की दुकानें खुली होने पर ग्राहक सामान लेने पहुंच गए. कुछ लोग अनावश्यक रूप से भी घरों से बाहर निकले. कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने के लिए पुलिस को सड़क पर उतरना पड़ा. पुलिस शहर में गश्त करती रही. कोरोना कर्फ्यू लगने के बाद पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से आ रहे लोगों को सीमा पर ही रोक दिया जा रहा है. उनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है.