हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

संगड़ाह पुलिस ने 661 ग्राम चरस के साथ धरा आरोपी, NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज

संगड़ाह पुलिस ने गश्त के दौरान ईश्वर चंद नाम के एक व्यक्ति के कब्जे से 661 ग्राम चरस बरामद की है. डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है. एक सप्ताह के भीतर हरिपुरधार-संगड़ाह मार्ग पर चरस तस्करी का यह दूसरा मामला है.

charas smuggler arrested in Sangrah, संगड़ाह में चरस तस्कर गिरफ्तार
पकड़ा गया आरोपी.

By

Published : Mar 28, 2021, 8:59 PM IST

नाहन: हरिपुरधार के समीप संगड़ाह पुलिस ने गश्त के दौरान ईश्वर चंद पुत्र बहादुर सिंह नामक डिमाइना के कब्जे से 661 ग्राम चरस बरामद की है.

संगड़ाह पुलिस ने गश्त के दौरान हरिपुरधार से तीन किलोमीटर दूर संगड़ाह मार्ग पर थयानबाग पहुंची तो पैदल चल रहे आरोपी ने पुलिस की गाड़ी को देख कर भागने की कोशिश की. पुलिसवालों ने उसे पकड़ लिया.

तलाशी के दौरान उसके पिट्ठू बैग से 661 ग्राम चरस बरामद हुई. बता दें कि इसी सप्ताह सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम हरिपुरधार के समीप केदार नाम के व्यक्ति से 2.518 किलो ग्राम चरस बरामद कर चुकी है. लिहाजा, क्षेत्र में तस्करों के सक्रिय होने की आशंका है.

डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है. एक सप्ताह के भीतर हरिपुरधार-संगड़ाह मार्ग पर चरस तस्करी का यह दूसरा मामला है.

ये भी पढ़ें-नाहन में महिलाओं ने किया होलिका पूजन, बच्चों की लंबी उम्र के लिए की कामना

ABOUT THE AUTHOR

...view details