नाहन: सिरमौर जिला पुलिस की एसआईयू टीम ने पांवटा साहिब हाइवे पर नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत धौलाकुआं में एक गाड़ी से चरस की बड़ी खेप बरामद की है. पुलिस ने इस मामले में शिमला जिले के डोडरा क्वार निवासी एक व्यक्ति को धर दबोचने में सफलता पाई है. पुलिस ने गाड़ी की तलाशी के दौरान 9 किलो 824 ग्राम चरस बरामद की है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ माजरा पुलिस थाना में मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच की जा रही है.
9 किलो 824 ग्राम चरस बरामद: पुलिस के मुताबिक जिला पुलिस की एसआईयू टीम शुक्रवार को पांवटा साहिब हाइवे पर धौलाकुआं में मौजूद थी. इसी बीच गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति डोडरा क्वार से अपनी गाड़ी नंबर (एचपी77-3555) में काफी अधिक मात्रा में चरस लेकर बायला रोड से धौलाकुआं की तरफ आ रहा है. सूचना के आधार पर टीम ने उक्त गाड़ी को तलाशी के लिए रोका. इस दौरान गाड़ी से पुलिस ने 9 किलो 824 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की.