हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिरमौर: कोरोना कर्फ्यू में सरकारी डिपुओं के समय में बदलाव, डीसी ने जारी किए आदेश - government depots in Sirmaur

लोगों की सुविधा के लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत कार्य कर रही उचित मूल्य की दुकानों को खोलने व बंद करने की समयावधि निर्धारित की गई है. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि आम लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उचित मूल्य की दुकानें प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक खुलेंगी, जिसमें दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक लंच टाइम होगा.

sirmaur latest news, सिरमौर लेटेस्ट न्यूज
फोटो.

By

Published : May 22, 2021, 4:02 PM IST

नाहन:सिरमौर जिले में कोरोना कर्फ्यू के मद्देनजर आम लोगों की सुविधा के लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत कार्य कर रही उचित मूल्य की दुकानों को खोलने व बंद करने की समयावधि निर्धारित की गई है. इस संबंध में डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने आदेश जारी कर दिए हैं.

डीसी ने सभी दुकानदारों से संबंधित विभाग द्वारा जारी एसओपी का भी सख्ती से पालन करने का आग्रह किया है. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि आम लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उचित मूल्य की दुकानें प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक खुलेंगी, जिसमें दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक लंच टाइम होगा.

वीडियो रिपोर्ट.

हर सप्ताह सोमवार के दिन यह दुकानें बंद रहेंगी

उन्होंने बताया कि गर्मियों के मौसम में रविवार के दिन यह दुकानें प्रातः 9:30 से सांय 6:30 बजे तक खुलेंगी, जबकि हर सप्ताह सोमवार के दिन यह दुकानें बंद रहेंगी. डीसी ने कहा कि उचित मूल्य की दुकानों के संचालकों को दुकान परिसर में कोविड-19 अनुरुप व्यवहार एवं सुरक्षा उपायों की अनुपालना सुनिश्चित करनी होगी.

एसओपी का सख्ती से पालन करना होगा

इसके अलावा हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया यानि एसओपी का सख्ती से पालन करना होगा. बता दें कि कोरोना कर्फ्यू के तहत अब तक उचित मूल्य की दुकानें निर्धारित किए गए 3 घंटे के लिए ही खोली जा रही थी, लेकिन लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अब इनकी समयावधि को बढ़ाया गया है. प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि नियमों की अवहेलना किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस में गुटबाजी! बाली के बैनर से वीरभद्र सिंह का चेहरा गायब, नाराज समर्थकों ने होर्डिंग फाड़े

ABOUT THE AUTHOR

...view details