पांवटा साहिब: बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए पांवटा पुलिस प्रशासन ने अब नया प्लान तैयार किया गया है. यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए अवैध जगह पर पार्किंग करने वालों के चालान काटे जाएंगे.
कुछ दिनों से लगातार पांवटा साहिब में जाम लगने की खबरें मिल रही थी. लोगों को लंबे समय तक सड़कों पर खड़ा रहना पड़ता था, लेकिन अब पांवटा पुलिस प्रशासन सख्त कार्यवाही करते हुए नजर आ रहा है.
बता दें कि पांवटा विश्राम गृह से लेकर गुरुद्वारा तक सबसे ज्यादा जाम की समस्या सामने आती थी. डीएसपी ने सख्त आदेश जारी करते हुए कहा कि पुलिस कर्मी वहां पर तैनात किए जाएंगे और अवैध रूप से खड़े वाहनों का चालान काटेंगे.