हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

नाहन: 30 हजार की रिश्वत लेते पकड़ी गई महिला पुलिस कर्मी के खिलाफ अदालत में चालान पेश

By

Published : May 6, 2021, 9:14 PM IST

30 हजार रुपये की रिश्वत लेते दबोची एचएचसी महिला पुलिस कर्मी के खिलाफ विजिलेंस ने नाहन की विशेष अदालत में चालान पेश किया. स्टेट विजिलेंस एवं एंटी क्रप्शन ब्यूरो की टीम ने बीते साल जनवरी माह में पुलिस लाइन नाहन में तैनात एचएचसी महिला को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. डीएसपी विजिलेंस टीजे सिंह ने मामले की पुष्टि की है.

Challan presented against the arrested woman policeman in court
फोटो

नाहनः 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते दबोची एचएचसी महिला पुलिस कर्मी के खिलाफ विजिलेंस ने नाहन की विशेष अदालत में चालान पेश किया. महिला के साथ-साथ विजिलेंस ने उसके एक अन्य साथी के खिलाफ भी चालान पेश किया है, जिसका नाम जांच के दौरान सामने आया. आरोपी व्यक्ति ने भी इस मामले में महिला पुलिस कर्मी का साथ दिया था.

बीते साल जनवरी माह में किया था गिरफ्तार

गौरतलब है कि स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बीते साल जनवरी माह में पुलिस लाइन नाहन में तैनात एचएचसी महिला को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. विजिलेंस ने इस कार्रवाई को मेडिकल कॉलेज नाहन के समीप योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया. शिकायत मिली थी कि आरोपी महिला ने शिकायतकर्ता से बेटे को पुलिस विभाग में विशेष पुलिस अधिकारी का पद दिलाने के लिए 30 हजार रुपये की मांग रखी थी, जिसकी जानकारी शिकायतकर्ता ने विजिलेंस को दी. इसके बाद विजिलेंस ने योजनाबद्ध तरीके से आरोपी को दबोचने के लिए जाल बिछाया और महिला को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

मामले की डीएसपी विजिलेंस ने की पुष्टि

महिला की गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस ने मामले की गहनता से तफ्तीश की. जांच के दौरान महिला का साथ देने में एक अन्य व्यक्ति का नाम भी सामने आया. इस पर विजिलेंस ने दोनों के खिलाफ अदालत में चालान पेश किया है. उधर, डीएसपी विजिलेंस टीजे सिंह ने मामले की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें-सतलुज के किनारे खनन का मामला, विधायक जगत नेगी ने पुलिस और बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details