राजगढ़/सिरमौर: कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भंडारी ने सराहां में प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता गंगूराम मुसाफिर पर जमकर हमला बोला है. कांग्रेस नेता गंगूराम मुसाफिर पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आज कोरोना के चलते देश व प्रदेश में गहरा संकट छाया हुआ है. संकट की घड़ी में भी कांग्रेस के नेता राजनीति कर लोगों की मदद की बजाए उन्हें गुमराह कर रहे हैं.
कांग्रेस नेता पर साधा निशाना
बलदेव भंडारी ने कहा कि कांग्रेस नेता गंगूराम मुसाफिर लंबे समय तक पच्छाद विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे हैं. मंत्री और स्पीकर भी रहे हैं, इसके बाद भी पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में विकास नहीं हुआ है. गंगूराम मुसाफिर बहुत वरिष्ठ नेता हैं, उन्हें इस संकट की घड़ी में बयानबाजी नहीं करनी चाहिए. वह कह रहे हैं कि कोरोना से निपटने के लिए भाजपा सरकार कुछ नहीं कर रही है, जबकि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर स्वंय सभी जिलों में जाकर जिला प्रशासन व मेडिकल अधिकारियों के साथ बैठक कर इस महामारी से निपटने के लिए हर संभव प्रयास में लगे हुए हैं.
महाराष्ट्र में कोरोना के मामले ज्यादा