पांवटा साहिबःहाल ही में चुने गए पांवटा नगर परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को आज पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. नगर परिषद पांवटा साहिब के परिसर में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. तहसीलदार कपिल तोमर ने अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को शपथ दिलाई.
ऊर्जा मंत्री रहे मौजूद
पांवटा साहिब नगर परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष निर्मल कौर व उपाध्यक्ष ओम प्रकाश कटारिया ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. शपथ ग्रहण के साथ ही अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने अपने पदभार भी संभाल लिए हैं. शपथ ग्रहण के लिए पांवटा साहिब नगर परिषद परिसर में समारोह का आयोजन किया गया था. समारोह में ऊर्जा मंत्री व पांवटा विधायक सुखराम चौधरी भी मौजूद रहे.