हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल: हरियाणा सीमा पर गाड़ी से 30 लाख कैश बरामद, इनकम टैक्स को सौंपा गया मामला - पांवटा साहिब में पुलिस ने पकड़ा 30 लाख कैश

हिमाचल-हरियाणा राज्य के बहराल सीमा बैरियर (30 Lakh Rupees Seized At behral barrier in paonta) पर वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस ने सोमवार को एक वाहन से साढ़े 30 लाख नकदी बरामद की है. नकदी के बारे में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर इसे कब्जे में ले लिया गया है. मामले की आगामी कार्रवाई अब आयकर विभाग की टीम करेगी. पढे़ं पूरी खबर...

हरियाणा सीमा पर गाड़ी से 30 लाख कैश बरामद
हरियाणा सीमा पर गाड़ी से 30 लाख कैश बरामद

By

Published : Nov 28, 2022, 8:18 PM IST

Updated : Nov 28, 2022, 8:25 PM IST

नाहन: हिमाचल व हरियाणा की सीमा पर पांवटा साहिब इंटर स्टेट बैरियर बहराल ( Behral barrier in paonta sahib) पर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक गाड़ी से साढ़े 30 लाख रुपये का केश बरामद किया है. इस कैश को लेकर गाड़ी सवार पुलिस के समक्ष कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर पाया. ऐसे में आगामी कार्रवाई को लेकर मामला इनकम टैक्स विभाग को सौंपा जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने उक्त कैश को कब्जे में ले लिया है और जांच जारी है.(30 Lakh Rupees Seized At behral barrier in paonta).

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को बहराल बैरियर पर पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी. इसी बीच हरियाणा नंबर (HR 22R-0027) की एक गाड़ी बेरियर पर पहुंची. गाड़ी को मुर्सेद अली, पुत्र मिजानूर रहमान, निवासी गांव खाए, जिला साऊथ दिनापुर, बंगाल चला रहा था. जबकि एक अन्य व्यक्ति प्रदीप कुमार, पुत्र ईश्वर सिंह, निवासी खरैंटी जिला जींद हरियाणा साथ में सवार था.(Cash Seized in paonta sahib)(30 Lakh Cash caught in Himachal)

हिमाचल-हरियाणा सीमा पर गाड़ी से 30 लाख कैश बरामद.

गाड़ी की तलाशी के दौरान उसमें रखे दो बैगों से नोट बरामद हुए. कैश की गिनती करने पर यह कुल 30.50 लाख पाया गया. इस बारे में गाड़ी सवार व्यक्ति कोई भी वैद्य दस्तावेज पुलिस के समक्ष पेश नहीं कर सका. ऐसे में बरामद केश को कब्जे में ले लिया गया है. मामले की पुष्टि करते हुए पांवटा साहिब के डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने बताया कि कैश को कब्जे में ले लिया गया है. मामले में आयकर विभाग को आगामी कार्रवाई के लिए सूचित कर दिया गया है.

ये भी पढे़ं:जब टूथब्रश शेयर नहीं करते तो OTP क्यों ? रिक्वेस्ट के बावजूद भी किसी को न दें अपना फोन

Last Updated : Nov 28, 2022, 8:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details