हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कर्फ्यू नियमों के उल्लंघन पर पिकअप चालक पर केस, 11 सवार भी पुलिस ने किए डिटेन - नाहन लेटेस्ट न्यूज

पिकअप चालक शिमला से 11 लोगों को लेकर श्री रेणुका जी की तरफ आ रहा था. इसी बीच पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चालक को रोक लिया. चालक के खिलाफ श्री रेणुका जी थाना में कर्फ्यू उल्लंघन पर केस पुलिस ने दर्ज किया है. वहीं, पिकअप को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है, साथ ही चालक को छोड़ पुलिस ने पिकअप में सवार अन्य 11 लोगों को भी डिटेन किया है, जिन्हें होम शेल्टर में भेजा गया है.

nahan latest news, नाहन लेटेस्ट न्यूज
कर्फ्यू नियमों के उल्लंघन पर पिकअप चालक पर केस

By

Published : Mar 30, 2020, 10:26 PM IST

नाहन:कोरोना वायरस के मद्देनजर सरकार के निर्देशों की पालना में पुलिस सख्ती से जुटी हुई है. ऐसे में नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जा रहा है. इसी के तहत एक पिकअप चालक को भी कर्फ्यू नियमों का उल्लंघन करना महंगा पड़ गया.

दरअसल पिकअप चालक शिमला से 11 लोगों को लेकर श्री रेणुका जी की तरफ आ रहा था. इसी बीच पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चालक को रोक लिया. चालक के खिलाफ श्री रेणुका जी थाना में कर्फ्यू उल्लंघन पर केस पुलिस ने दर्ज किया है.

वहीं, पिकअप को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है, साथ ही चालक को छोड़ पुलिस ने पिकअप में सवार अन्य 11 लोगों को भी डिटेन किया है, जिन्हें होम शेल्टर में भेजा गया है.

वीडियो.

जिला पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि कर्फ्यू के दौरान उल्लंघन करने पर एक पिकअप चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, साथ ही चालक को छोड़ पिकअप में सवार अन्य 11 लोगों को पुलिस ने डिटेन किया है.

इस संदर्भ में रेणुका पुलिस कार्रवाई कर रही है. जिला पुलिस अधीक्षक ने दो टूक शब्दों में कहा कि जो लोग जहां हैं, वहां रहे, अन्यथा कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. कुल मिलाकर रविवार को जारी हुए सरकार के नए आदेशों को पुलिस सख्ती से अमलीजामा पहनाने में लगी हुई है. ऐसे में नियमों का पालन न करना महंगा पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें-बिलासपुर: फायर बिग्रेड के जवानों ने दलदल में फंसी गाय की बचाई जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details