हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

स्कूल से सामान चोरी मामले में 3 गिरफ्तार, आज कोर्ट में किया जाएगा पेश

By

Published : Nov 29, 2022, 9:42 AM IST

नाहन के बोहलियों प्राथमिक स्कूल में 14 नवंबर को चोरी की घटना का मामला सामने आया था. अज्ञात व्यक्तियों ने स्कूल परिसर के एक कमरे का ताला तोड़ वहां से करीब एक लाख रुपये की कीमत के प्रोजेक्टर व सीपीयू चोरी कर लिए थे. अब पुलिस ने ये मामला सुलझा लिया है और मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद किया है. (theft in bohliyon school)

बोहलियों स्कूल से चोरी
बोहलियों स्कूल से चोरी

नाहन:सदर पुलिस थाना नाहन के अंतर्गत बोहलियों प्राथमिक स्कूल में चोरी करने के मामले में पुलिस ने हरियाणा के एक व्यक्ति सहित तीन आरोपियों को धर दबोचा है. इनमें से दो आरोपी स्थानीय हैं. पुलिस ने स्कूल से चोरी किया सामान सहित उस वाहन को भी बरामद कर लिया है, जिसे इस घटना में इस्तेमाल किया गया था. चोरी की यह घटना सदर पुलिस थाना में 14 नवंबर को सामने आई थी. (theft in bohliyon school)

स्कूल के सीएसटी के बयान पर पुलिस ने इस संदर्भ में आईपीसी की धारा 457, 380 व 34 के तहत मामला दर्ज किया था. शिकायत में बताया गया था कि किन्हीं अज्ञात व्यक्तियों ने स्कूल परिसर के एक कमरे का ताला तोड़ वहां से करीब एक लाख रुपये की कीमत के प्रोजेक्टर व सीपीयू चोरी कर लिए हैं. इस पर पुलिस ने जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस ने इस मामले में संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें 2 आरोपी रुखड़ी क्षेत्र के स्थानीय निवासी हैं, तो एक अन्य आरोपी हरियाणा का रहने वाला है. (case of theft from bohliyon school)

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है. साथ ही उस वाहन को भी कब्जे में ले लिया है, जिसे चोरी की इस घटना में प्रयोग किया गया था. उधर डीएसपी हेडक्वार्टर मीनाक्षी शाह ने बताया कि तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ चोरी किया सामान भी बरामद कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों को मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा. मामले में जांच जारी है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल: हरियाणा सीमा पर गाड़ी से 30 लाख कैश बरामद, इनकम टैक्स को सौंपा गया मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details