पांवटा साहिब:जिला में मंगलवार शाम एक महिला ने पत्रकार वार्ता में बताया कि पिछले कई वर्षों से उनकी शिकायत का मामला अधर में लटका हुआ है. सूरजपुर की रहने वाली विधवा महिला ने बताया कि वह पांवटा थाने में 2016 में उन्होंने मामला दर्ज करवाया था कि जहां दुकान में वो काम करती है वहां के मालिक उसके साथ छेड़छाड़ की है.
विधवा महिला ने बताया कि 2016 में उसने पांवटा थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी लेकिन तब से अभी तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है. महिला ने प्रेस वार्ता में बताया कि हाई कोर्ट से दोबारा अपना केस रीओपन करवाया है पर पुलिस द्वारा अभी भी कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही है. उन्होंने पुलिस से इस मामले में उचित मांग करने की बात कही है.