पांवटा साहिब:पांवटा साहिब की एक दवा उद्योग में श्रमिकों के शोषण का मामला सामने आया है. यहां श्रमिकों को सरकार की ओर से निर्धारित वेतन से कम वेतन दिया जा रहा है. छुट्टियों का वेतन काटा जा रहा है और कोरोना काल में भी श्रमिकों को कोई वेतन नहीं दिया गया. अब श्रमिक फैक्ट्री के बाहर धरने पर बैठ गए हैं.
श्रमिक का हो रहा शोषण
दवा उद्योग के बाहर जमा यह श्रमिक अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं. उद्योग में इनसे 12-12 घंटे काम लिया जाता है और वेतन 8 घंटा के हिसाब से दिया जाता है. यही नहीं श्रमिकों को सरकार की ओर से निर्धारित वेतन से भी कम वेतन दिया जा रहा है जबकि पीएफ सरकारी वेतन के हिसाब से काटा जा रहा है. इस काम में फैक्ट्री प्रबंधन सहित मजदूर ठेकेदार की मिलीभगत के आरोप लग रहे हैं.