शिलाई/सिरमौर: जिला सिरमौर के शिलाई उपमंडल की रोनहाट उपतहसील में 3 बच्चियां से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार पीड़ित बच्चियां के परिजनों ने पुलिस को सौंपी शिकायत में बताया है कि सोमवार देर शाम बच्चियां जंगल में घास लाने के लिए गई थीं. इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर बोराड़ गांव के एक शख्स ने बच्चियों से छेड़छाड़ की. साथ ही आरोपी ने जोर जबरदस्ती करने की कोशिश की. जंगल से वापस घर लौटने के बाद बच्चियों ने परिजनों को पूरी बात बताई. इसके बाद पुलिस चौकी रोनहाट में बच्चियों के परिजनों ने शिकायत दर्ज करवाई है.
पीड़ित बच्चियां स्कूली छात्राएं हैं. इनमें से दो युवतियां 10वीं कक्षा और एक युवती 11वीं कक्षा में पढ़ती हैं. परिजनों का आरोप है कि आरोपी ने छेड़खानी की बात किसी से साझा करने पर बच्चियों का स्कूल आना जाना बंद करने की धमकी भी दी.