हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल-उत्तराखंड सीमा पर बड़ा हादसा, नहर में समाई कार, 3 की मौत, 1 लापता - सड़क हादसा

हिमाचल-उत्तराखंड की सीमा के साथ लगते कुल्हाल के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां शक्ति नहर में एक कार समा गई है, जिसमें 3 की मौत हो गई और एक की तलाश जारी है.

finding missing people in accident

By

Published : Mar 15, 2019, 12:44 PM IST

नाहन: हिमाचल-उत्तराखंड की सीमा के साथ लगते कुल्हाल के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां शक्ति नहर में एक कार समा गई है, यहां शक्ति नहर में एक कार समा गई है, जिसमें 3 की मौत हो गई और एक की तलाश जारी है. घटना में 2 अन्य ने कूदकर अपनी जान बचा ली. फिलहाल उत्तराखंड पुलिस मौके पर पहुंच कर लापता लोगों की तलाश में जुट गई है.

finding missing people in accident

जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब होते हुए एक टाटा टीएगो कार उत्तराखंड की तरफ जा रही थी. सामने से तेज रफ्तार ट्रक से बचने के लिए कार चालक ने गाड़ी को सड़क से बाहर की तरफ निकाला, लेकिन कार चालक संतुलन खो बैठा. इसके कारण कार शक्ति नहर में जा गिरी. कार चालक ने कूद कर अपनी जान बचा ली, जबकि एक अन्य को स्थानीय लोगों ने डूबने से बचा लिया. सभी लोग बीमार बुजुर्ग महिला को लेकर चंडीगढ़ से वापस उत्तराखंड लौट रहे थे.
finding missing people in accident

सभी लोग कोटद्वार उत्तराखंड के रहने वाले थे. दर्शनी देवी, मतिराम (पति, पत्नी) सहित विमलेश व हरिचंद दोनों सगे भाई कार के अंदर ही फंस गए. संजय व गणेश चंद अपनी जान बचाने में कामयाब रहे. फिलहाल उत्तराखंड पुलिस मौके पर पहुंच गई है.विकासनगर सीनियर इंस्पेक्टर नरोत्तम ने बताया कि गाड़ी नहर में गिरी है, जिसमें दो लोगों को बचाया गया है और एक की तलाश अभी नहर में की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details