हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाहन-शिमला हाईवे पर गहरी खाई में गिरी कार, चालक की मौत

मृतक की शिनाख्त जिला किन्नौर निवासी 21 वर्षीय पुष्पंकर पुत्र संजीव नेगी के तौर पर हुई है. मृतक युवक जिला किन्नौर की तहसील मोरंग के रारंग का रहने वाला बताया जा रहा है. पता चला है कि युवक पीजी कॉलेज नाहन में पढ़ाई कर रहा था और वह नाहन में अपने किसी रिश्तेदार के साथ रहता था.

Car accident in Nahan, नाहन में कार हादसा
नाहन-शिमला हाईवे पर गहरी खाई में गिरी कार

By

Published : Dec 16, 2019, 12:50 PM IST

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन से करीब 10 किलोमीटर दूर नाहन-शिमला एनएच-907 पर दोसड़का के समीप एक कार के खाई में गिरने से चालक युवक की मौत हो गई है. मृतक की शिनाख्त जिला किन्नौर निवासी 21 वर्षीय पुष्पंकर पुत्र संजीव नेगी के तौर पर हुई है. मृतक युवक जिला किन्नौर की तहसील मोरंग के रारंग का रहने वाला बताया जा रहा है. पता चला है कि युवक पीजी कॉलेज नाहन में पढ़ाई कर रहा था और वह नाहन में अपने किसी रिश्तेदार के साथ रहता था.

नाहन-शिमला हाईवे पर गहरी खाई में गिरी कार

जानकारी के अनुसार ऑल्टो कार (एप्लाइड फॉर) ऑल्टो कार नाहन की तरफ आ रही थी. इसी दौरान चालक गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और कार गहरी खाई में जा गिरी. बताया जा रहा है कि किसी बस चालक ने कार को खाई में गिरा देखा. इसके बाद बस में बैठे लोग मौके पर पहुंचे. हादसे की सूचना लोगों ने 108 एंबुलेंस को दी.

नाहन-शिमला हाईवे पर गहरी खाई में गिरी कार

मौके पर पहुंची एम्बुलेंस में घायल को नाहन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उधर नाहन पुलिस मौके पर जांच में जुटी है. मेडिकल कालेज नाहन में एमएस डॉ. डीडी शर्मा ने बताया कि युवक की अस्पताल लाए जाने से पहले मौत हो चुकी थी. युवक जिला किन्नौर का रहने वाला है.

नाहन-शिमला हाईवे पर गहरी खाई में गिरी कार

ये भी पढ़ें- कभी राजाओं की शान था ये किला, अब टूरिस्ट ले रहे यहां राजपूताना लाइफस्टाइल का मजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details