नाहन: जिला मुख्यालय नाहन से करीब 10 किलोमीटर दूर नाहन-शिमला एनएच-907 पर दोसड़का के समीप एक कार के खाई में गिरने से चालक युवक की मौत हो गई है. मृतक की शिनाख्त जिला किन्नौर निवासी 21 वर्षीय पुष्पंकर पुत्र संजीव नेगी के तौर पर हुई है. मृतक युवक जिला किन्नौर की तहसील मोरंग के रारंग का रहने वाला बताया जा रहा है. पता चला है कि युवक पीजी कॉलेज नाहन में पढ़ाई कर रहा था और वह नाहन में अपने किसी रिश्तेदार के साथ रहता था.
जानकारी के अनुसार ऑल्टो कार (एप्लाइड फॉर) ऑल्टो कार नाहन की तरफ आ रही थी. इसी दौरान चालक गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और कार गहरी खाई में जा गिरी. बताया जा रहा है कि किसी बस चालक ने कार को खाई में गिरा देखा. इसके बाद बस में बैठे लोग मौके पर पहुंचे. हादसे की सूचना लोगों ने 108 एंबुलेंस को दी.