नाहन: उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में बीयर बार के समीप एक मारुति वैन करीब 200 फीट ऊंचाई से गिरकर टिकरी संपर्क मार्ग के नीचे बने एक घर की छत पर जा गिरी. गनीमत रही की हादसे में चालक की जान बच गई. इस हादसे में वैन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बताया कि ड्राइवर हादसे से कुछ ही देर पहले गाड़ी से उतर गया था. लोगों के मुताबिक चालक राजेंद्र उर्फ राजू ने गाड़ी बीयर बार के बाहर खड़ी की थी. बताया जा रहा है कि चालक हैंड ब्रेक लगाना भूल गया. हैंड ब्रेक ना होने के कारण गाड़ी अपने आप लुढ़क गई.