पांवटा साहिब: जिला के पांवटा साहिब के करीब शक्ति नहर में कार दुर्घटना हुए लगभग 24 घंटे बीतने के बाद भी अभी तक कार और कार सवारों का कोई पता नहीं चल पाया है. दुर्घटना के बाद रेस्क्यू में उत्तराखंड प्रशासन की बड़ी लापरवाही उजागर हो रही है. दुर्घटना के इतना समय बीत जाने के बावजूद भी एनडीआरएफ की विशेषज्ञ टीम को मौके पर नहीं बुलाया गया.
24 घंटे बीत जाने के बाद भी प्रशासन के हाथ खाली, नहीं लगा कार में सवार लोगों का कोई सुराग
पांवटा साहिब में मंगलवार को हुए कार हादसे में एसडीआरएफ की टीम अपने सर्च ऑपरेशन में किसी भी पीड़ित को तालाशने में नाकाम साबित हुई है.
सर्च ऑपरेशन जारी
फिलहाल एसडीआरएफ की टीम के प्रयास ना काफी साबित हो रहे हैं. जिसके चलते हैं अभी तक कार के साथ-साथ कार में सवार लोगों का कोई सुराग नहीं लग पाया है. स्थानीय लोग प्रशासन की इस कार्यप्रणाली को लेकर आक्रोशित हैं. वहीं, लोग मांग कर रहे हैं कि यहां एनडीआरएफ की विशेषज्ञ टीम को जल्द से जल्द मौके पर बुलाया जाएं, जिससे दुर्घटनाग्रस्त कार और दुर्घटना का शिकार हुए लोगों का पता चल सके.