हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाहन में 500 मीटर खाई में गिरी कार, चालक गंभीर रूप से हुआ घायल

सोलन राजगढ़ मार्ग पर एक कार के अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई, हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे उपचार के लिए सोलन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

नाहन में 500 मीटर खाई में गिरी कार
नाहन में 500 मीटर खाई में गिरी कार

By

Published : Nov 26, 2019, 11:23 AM IST

नाहन: सोलन-राजगढ़ सड़क मार्ग पर एक मारूति कार के अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा बाल भारती स्कूल के समीप पेश आया है.

इस सड़क हादसे में व्यक्ति के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं. घटना के तुरंत बाद घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने सोलन अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका उपचार किया जा रहा है.

वीडियो रिपोर्ट

जानकारी के अनुसार सोमवार को कार में सवार 38 वर्षीय तरूण भारद्वाज किसी कार्य से सोलन की तरफ जा रहा था. इसी बीच कार अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 500 मीटर नीचे खाई में जा गिरी. हादसा में कार बुरी तरह से चकनाचूर हो गई. वहीं घायल तरूण भी कार में बुरी तरह से फंस गया. जिसे स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से कार से बाहर निकार कर सड़क तक पहुंचाया.

ये भी पढ़ें: कर्मचारी चयन आयोग के सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी, 29 नवंबर को होगी सुनवाई

घायल को एंबुलेंस की मदद से घायल को सोलन अस्पताल ले जाया गया. बताया जा रहा है कि घायल तरूण भारद्वाज राजगढ़ पंचायत में सचिव के पद पर तैनात हैं. उधर पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details