हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार कार ने पहले राहगीर को कुचला फिर कार को मारी टक्कर, नशे में धुत्त था ड्राइवर - शिलाई निवासी विपिन

लोगों के अनुसार कार इतनी अधिक रफ्तार में थी कि पहले पेड़ में टक्कर मारी, उसके बाद राहगीर को कुचल दिया. एक नैनो कार को टक्कर मारते हुए कार एक दुकान के आगे पलट गई. पांवटा पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Jul 31, 2019, 6:12 PM IST

नाहन: पांवटा साहिब में एक स्टंटबाज चालक ने पहले कार से पेड़ में टक्कर मारी फिर एक नैनो कार से जा टकराई. यही नहीं एक राहगीर को भी घायल कर दिया. हादसे के बाद तेज रफ्तार कार भी पलट गई. उक्त कार ने एक दुकान को भी खासा नुकसान पहुंचाया.

जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे पर बीकानेर मिष्ठान शॉप के समीप एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पर चल रहे शिलाई निवासी विपिन को कुचल दिया. प्राथमिक उपचार के बाद घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया है. कार चालक नशे की हालत में बताया जा रहा है.

लोगों के अनुसार कार इतनी अधिक रफ्तार में थी कि पहले पेड़ में टक्कर मारी, उसके बाद राहगीर को कुचल दिया. एक नैनो कार को टक्कर मारते हुए कार एक दुकान के आगे पलट गई. पांवटा पुलिस मामले की जांच कर रही है.

तेज रफ्तार कार ने पहले राहगीर को कुचला फिर कार को मारी टक्कर

बता दें कि पांवटा साहिब में तेज रफ्तार वाहन लोगों के लिए मुसीबत बन गए हैं. नेशनल हाईवे पर स्टंटबाज वाहन चालक हवा में बातें कर दूसरों की जान को जोखिम में डाल रहे हैं. हादसों के बाद भी ऐसे चालकों को खुद और दूसरों की जान की कोई परवाह नहीं है. लोगों का कहना है कि ऐसे चालकों से पुलिस को सख्ती से निपटने की आवश्यकता है.

ये भी पढ़ें- मानव तस्करी कर देह व्यापार के धंधे में धकेली जा रही लड़कियां, सुनिए एक पीड़िता की जुबानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details