हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हरिपुरधार में कार खाई में लुढ़की, एक युवक की मौत

सिरमौर जिला के संगड़ाह उपमंडल के तहत हरिपुरधार क्षेत्र में एक मारूति कार के गहरी खाई में गिरने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि चालक घायल हो गया. संगड़ाह के डीएसपी शक्ति सिंह ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. साथ में उन्होंने कहा कि पुलिस दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए की जांच की जा रही है.

car accident in nahan
फोटो

By

Published : Feb 26, 2021, 9:29 PM IST

Updated : Feb 26, 2021, 9:51 PM IST

नाहनः सिरमौर जिला के संगड़ाह उपमंडल के तहत हरिपुरधार क्षेत्र में एक मारूति कार के गहरी खाई में गिरने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि चालक घायल हो गया है.

जानकारी के अनुसार यह हादसा शुक्रवार को हरिपुरधार-गेहल सड़क पर पेश आया. कार से अशोक व वीरेंद्र अपने घर गेहल से हरिपुरधार की ओर जा रहे थे. इसी बीच घर से थोड़ा दूर जाकर चालक एक मोड़ पर गाड़ी से संतुलन खो बैठा और कार 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी. गाड़ी गिरने की आवाज सुनते ही गांव से लोग दुर्घटना स्थल की ओर भागे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन हादसे में गेहल निवासी 30 वर्षीय वीरेंद्र की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई, चालक अशोक कुमार चोटिल हो गया. इसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरिपुरधार पहुंचाया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद घर भेज दिया. दुर्घटना की सूचना मिलते ही मृतक वीरेंद्र के गांव गेहल में शोक लहर फैल गई.

डीएसपी शक्ति सिंह ने की पुष्टि

उधर, संगड़ाह के डीएसपी शक्ति सिंह ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. साथ में उन्होंने कहा कि पुलिस दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः- ये भी पढ़ेंःकांग्रेस पर भड़के सीएम जयराम

Last Updated : Feb 26, 2021, 9:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details