नाहन: सिरमौर जिला के अंतर्गत नौहराधार-राजगढ़ पर स्थित कंडा नाले (kanda drain) में एक बार फिर बाढ़ (Flood) आ गई है. लिहाजा उफनते नाले के बीच एक बार फिर बुधवार को एक केंटर जा फंसा (Canter Stuck). बता दें कि सप्ताह भर पहले भी यहां उफनते नाले के बीच एक ट्रक जा फंसा था. ट्रक के चालक (Truck driver) को उस दौरान बड़ी मुश्किल से बचाया गया था.
इसके बाद आज फिर से यहां पर एक केंटर फंस गया. गनीमत यह रही कि समय रहते केंटर और चालक को लोगों की मदद से निकाल दिया गया. इस नाले ने भारी बारिश (Heavy Rain) के बाद एक बार फिर रौद्र रूप ले लिया, जिसके चलते यहां पर दर्जनों गाड़ियां सड़क के दोनों ओर फंसी रही. रात भर हो हुई बारिश से कई चालकों और यात्रियों को सड़क खुलने के इंतजार में गाड़ियों में ही रात गुजारनी पड़ी.
वहीं, इसी बीच एक चालक द्वारा अपने केंटर को जबरदस्ती निकालने की कोशिश की गई, मगर केंटर पानी के बहाव की वजह से बीच में ही अटक गया, जिससे बहुत मुश्किल से अन्य वाहन चालकों और जेसीबी मशीन (Joseph Cyril Bamford Machine) से बाहर निकाला गया. जिला प्रशासन (District Administration) ने भी सभी से अपील की है कि कोई भी चालक रिस्क न लें. पानी के बहाव (Water Flow) को कम होने दें, तभी गाड़ियों को क्रॉस करें.