पांवटा साहिबःहिमाचल प्रदेश मेंनगर निकाय और पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है. प्रत्याशी नेताओं के साथ मिलकर घर-घर जाकर प्रचार कार्य में जुट गए हैं. इस बीच नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. शनिवार को चुनाव लड़ने के इच्छुक 26 उम्मीदवारों ने पावंटा साहिब नगर परिषद से निर्वाचन अधिकारी के पास नामांकन दाखिल किए हैं.
पंचायत चुनाव: पांवटा साहिब में 26 प्रत्याशियों ने भरे नामांकन, अब तक 31 उम्मीदवार ने ठोकी चुनावी ताल - शहरी निकाय चुनाव
पांवटा साहिब में शनिवार को चुनाव लड़ने के इच्छुक 26 उम्मीदवारों ने निर्वाचन अधिकारी के पास नामांकन दाखिल किए. 24 दिसंबर को 5 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए थे. बचे उम्मीदवार 28 तारीख को नामांकन पत्र दाखिल कर रण का एलान करेंगे.
इससे पहले 24 दिसंबर को 5 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए थे. शनिवार को अधिकतर भाजपा समर्थित उम्मीदवारों ने अपने नामांकन जमा करवाए. भाजपा उम्मीदवारों के अलावा कांग्रेस और आजाद उम्मीदवारों ने बड़ी संख्या में नामांकन दाखिल किए.
50 शहरी निकायों के लिए आयोग पहले ही 10 जनवरी को मतदान का एलान कर चुका है, जबकि पंचायत चुनाव के लिए 17-19 और 21 जनवरी को मतदान होगा. जिला परिषद और बीडीसी उम्मीदवारों को छोड़कर पंचायत समिति परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. अपनी जीत के लिए प्रत्याशी पूरा जोर लगा रहे हैं. घर घर प्रचार के साथ उम्मीदवार सोशल मीडिया का भी सहारा ले रहे हैं.