पांवटा साहिब: पांवटा साहिब को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए लगातार जिला प्रशासन काम कर रहा है. इस अभियान में हजारों लोग अपना योगदान दे रहे हैं. शहर को साफ सुथरा बनाने के लिए सफाई अभियान शुरू किया गया है. पांवटा शहर को साफ सुथरा बनाने के लिए उपायुक्त सिरमौर भी सफाई में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं.
पांवटा शहर को साफ-सुथरा बनाने मुहिम, उत्तराखंड से आ रही पॉलिथीन को रोकने का प्रयास - पॉलिथीन पांवटा साहिब
पांवटा साहिब को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए लगातार जिला प्रशासन कार्य कर रहा है. इस अभियान में हजारों लोगो ने शहर को साफ सुथरा बनाने के लिए सफाई अभियान शुरू किया है. इससे पांवटा साहिब पालीथिन मुक्त बन सकेंगा.
इस दौरान उपयुक्त सिरमौर आर के पुरुथि ने बताया कि उत्तराखंड से आ रही पोलोथिन को रोकने का प्रयास किया जायेगा. इससे पांवटा साहिब पालीथिन मुक्त बन सकेगा. डीसी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि उत्तराखंड के जिला प्रशासन से इस विषय पर बात की जाएगी और गंभीरता से लेकर कार्रवाई की जाएगी.
गौरतलब है कि उत्तराखंड के कुल्हाल में गुरुवार को हजारों की तादाद में लोग समान खरीदने के लिए पहुंचते हैं. उत्तराखंड के कुल्हाल से ही भारी मात्रा में पॉलिथीन पांवटा साहिब से पहुंचता है. हालांकि पांवटा में कई संस्थाएं और प्रशासन पोलोथिन को रोकने का प्रयास तो कर रहे हैं, लेकिन फिर भी पॉलिथीन पांवटा पहुंच रही है.