हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सत्ता जाते ही जयराम ठाकुर को आने लगी खाली पड़े पदों की याद: हर्षवर्धन चौहान - हिमाचल प्रदेश न्यूज़

कैबिनेट मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने नेता प्रतिपक्ष और पूर्व सीएम जयराम ठाकुर पर जुबानी हमला बोला है. मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि सत्ता जाते ही सरकारी संस्थानों में खाली पड़े पदों की याद आने लगी है. पढ़ें पूरी खबर... (Harshvardhan Chauhan On Jairam Thakur).

Harshvardhan Chauhan On Jairam Thakur
नाहन में उद्योग, संसदीय मामले एवं आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान.

By

Published : May 18, 2023, 5:59 PM IST

नाहन:उद्योग, संसदीय मामले एवं आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान वीरवार दोपहर अपने तीन दिवसीय सिरमौर दौरे के तहत जिला मुख्यालय नाहन में पहुंचे. यहां उन्होंने सर्किट हाउस में लोगों की समस्याएं सुनी. साथ ही कई प्रतिनिधि मंडलों ने भी उनसे मुलाकात की. इस दौरान उद्योग मंत्री ने मीडिया से बातचीत में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को आड़े हाथ लेते हुए उन पर जमकर जुबानी हमला बोला. साथ ही प्रदेश बीजेपी को एक नेतृत्वहीन पार्टी करार दिया.

उद्योग मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए जयराम ठाकुर ने केवल सराज और धर्मपुर दो ही विधानसभा क्षेत्रों पर अपना ध्यान केंद्रित किया. जबकि प्रदेश के अन्य हिस्सों की अनदेखी करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. अब सत्ता जाते ही पूर्व मुख्यमंत्री को सरकारी संस्थानों में खाली पड़े पदों की याद आने लगी है. वह अपने चुनाव क्षेत्र में खाली पदों को लेकर बयान दे रहे हैं. जबकि भाजपा सरकार के कार्यकाल में राज्य के दूरदराज के क्षेत्रों में आवश्यक पदों को नहीं भरा गया. इसके चलते शिक्षण और स्वास्थ्य संस्थान हाशिए पर आ गए. यही वजह है कि प्रदेश की जनता ने भाजपा सरकार को पूरी तरह से नकार दिया.

उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने हाल ही की मंत्रिमंडल की बैठक में अध्यापकों के 5209 पदों को भरने की स्वीकृति प्रदान की है. प्रदेश के दूरदराज व कठिन क्षेत्रों में खाली पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल स्थापित किए जाएंगे और वर्तमान में 13 विधानसभा क्षेत्रों में 50 बीघा भूमि का चयन करके प्रति स्कूल भवन के निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है. आयुष मंत्री ने कहा कि प्रदेश में विभाग की 4 फार्मेसियां हैं और इन के सुदृढ़ीकरण के लिए हर संभव प्रयास प्रदेश सरकार कर रही है. आयुर्वेदा में 135 डॉक्टरों और फार्मासिस्ट के पदों को भरने की प्रक्रिया लोक सेवा आयोग में चली है और जल्द ही 135 चिकित्सक आयुष विभाग को मिलेंगे.

हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि आयुष विभाग के अधिकारियों का एक दल केरल भेजा जा रहा है, जहां वह आयुर्वेद की नई तकनीकों को सीख कर प्रदेश में लागू करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आयुर्वेद विभाग के 1350 संस्थान हैं और इन सब संस्थानों को सुदृढ़ करने के लिए कार्य किया जा रहा है. पंचकर्म व मालिश जैसी विधाओं को प्रदेश में स्थापित करने के लिए यदि कोई निजी कंपनी इच्छुक होगी, तो उसका स्वागत किया जाएगा.

Read Related Article-आप OPS दो, लेकिन बेरोजगारों और किसानों का भी ध्यान रखो, जो तंगहाली में जी रहे: जयराम ठाकुर

Read Also-IGMC में जीवन रक्षक दवा सहित अन्य उपकरणों की किल्लत! मरीज भटकने को मजबूर

ABOUT THE AUTHOR

...view details