पांवटा साहिब: उपमंडल पांवटा साहिब में घटिया मार्बल पत्थर बेचने का मामला सामने आया है. शिकायतकर्ता ने बताया कि पांवटा साहिब के ही परशुराम चौक के समीप मार्बल कारोबारी से एक लाख का मार्बल पत्थर मार्च महीने में पुरुवाला काशीपुर के एक परिवार को बेचा जिसका ना तो उन्हें बिल दिया गया और ना ही अच्छी क्वालिटी का पत्थर.
परिवार वालों ने कारोबारी पर घटिया मार्बल पत्थर देने का आरोप लगाया है. जिसकी सूचना पांवटा थाने में दी गई है. पांवटा साहिब के अंतर्गत पुरुवाला काशीपुर पंचायत के रहने ने वाला एक परिवार लोन लेकर घर बना रहा है वहीं, पांवटा के एक मार्बल पत्थर व्यापारी ने ऐसी ठगी इस परिवार के साथ कर दी जिसकी भरपाई करना परिवार को मुश्किल हो गया है.
आपको बता दें कि परिवार की सदस्य भानु ने बताया कि कई बार फोन करने के बावजूद भी पत्थर का मालिक फोन नहीं उठा रहा है और उठाता है तो बदतमीजी से बात की जाती है. ऐसे में एक मिडिल क्लास परिवार किसकी सहायता ले. भानु ने प्रशासन से आग्रह किया है कि हमारी सहायता की जाए और ऐसे ठगी दुकानदार के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाए.