हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन-सिरमौर सीमा पर बड़ा हादसा, बारातियों से भरी बस खाई में गिरी - सिरमौर में बस हादसा

जिला सिरमौर में गुरुवार को एक निजी बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. जानकारी के अनुसार बस में करीब 23 यात्री सवार थे. हादसे के बाद घायलों को उपचार के लिए सोलन अस्पताल ले जाया गया.

सिरमौर की सीमा पर बस हादसा
सिरमौर की सीमा पर बस हादसा

By

Published : Nov 28, 2019, 1:02 PM IST

Updated : Nov 28, 2019, 3:27 PM IST

नाहन: सोलन व सिरमौर जिला की सीमा पर जुन्गा से बारात लेकर नारग की ओर जा रही एक निजी बस मरयोग के समीप गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में कई लोगों को गहरी चोटें आई हैं. हादसे के बाद घायल लोगों को उपचार के लिए सोलन अस्पताल ले जाया गया.

जानकारी के अनुसार राजगढ़-नारग रोड़ पर सुबह करीब सवा 10 बजे एक निजी बस मरयोग के समीप अनियंत्रित होकर एक पेड़ से नीचे गहरी खाई की ओर लटक गई. गनीमत रही कि समय रहते अधिकतर लोग बस से बाहर निकल गए. बस से यात्रियों के बाहर निकलते ही बस गहरी खाई में जा गिरी.

वीडियो रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: धर्मशाला को सुंदर बनाने की नगर निगम की पहल, होर्डिंग्स-बैनर लगाने के लिए लेनी होगी MC की अनुमति

बताया जा रहा है कि बस में करीब 23 लोग सवार थे. बहरहाल, हादसे में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. सभी बाराती सुरक्षित बताए जा रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही जिले की एडीसी प्रियंका वर्मा व एसपी अजय कृष्ण शर्मा भी मौके के लिए रवाना हो गए हैं.

Last Updated : Nov 28, 2019, 3:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details