नाहन: कोरोना संकट के बीच नाहन ब्राह्मण सभा जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आया है. सभा की ओर से जरूरतमंदों के लिए 40 राशन किट मुहैया कराई गई है. उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परुथी इस सहयोग के लिए ब्राह्मण सभा का आभार व्यक्त किया है.
उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि जिला प्रशासन ने अपने हाथ सबके साथ एक अभियान शुरू किया है. जिसके तहत लोगों से आह्वान किया गया है कि जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आएं. कोराना संक्रमित लोगों की सहायता के लिए जिला प्रशासन द्वारा एचपी कोविड-19 रिलीफ फंड का खाता नाहन के एचडीएफसी बैंक में खोला गया है.