पांवटा साहिब: जनता की आवाज बनकर ईटीवी भारत के प्रयासों ने एक बार फिर किसी गरीब को छत दिलवाने में अपना अहम योगदान दिया है. इस बार ईटीवी भारत की टीम ने पांवटा साहिब के रामनगर गांव के बीपीएल परिवार को मकान दिलवाने में अपना भूमिका अदा की है.
बीपीएल परिवार पिछले 20 सालों से नेताओं और प्रशासन के आश्वासनों के सहारे बेहतर सवेरे का इंतजार कर रहा था. पांच जनवरी 2020 को पांवटा साहिब की अंबोया पंचायत में जनमंच कार्यक्रम आयोजित हुआ और बीपीएल परिवार से संबंध रखने वाला फतेह सिंह भी आस लगाकर जनमंच में पहुंचे. फतेह सिंह ने विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज के समक्ष अपनी समस्या रखी और ईटीवी भारत ने फतेह सिंह की समस्या को प्रमुखता से उठाया.
फतेह सिंह परिवार को सालों से आवास की सुविधा से वंचित रखा गया और बिजली, पानी और शौचालय की सुविधा नहीं दी गई. ईटीवी भारत के हस्तक्षेप से मामले ने तूल पकड़ना शुरू किया और आखिरकार बीपीएल परिवार को आवास निर्माण के लिए प्रथम सहायता राशि मिल गई. प्रशासन ने लॉकडाउन खुलने के बाद जल्द ही मकान का निर्माण कार्य शुरू करने का आश्वासन भी दिया है.
ये भी पढ़ें:कर्फ्यू: हिमाचल के मशहूर कॉमेडियन ने की लोगों से घरों में रहने की अपील
खण्ड विकास अधिकारी गौरव धीमान ने बताया कि फतेह सिंह की समस्या को जनमंच में उठाया गया था. जिसके बाद के फतेह सिंह के मकान का निरिक्षण कर उसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिलवाने का निर्णय लिया गया. उन्होंने बताया कि परिवार को मकान के लिए प्रथम सहायता राशि भेज दी गई है. लॉकडाउन खुलने के बाद आवास का कार्य शीघ्र शुरू कर दिया जाएगा. अब उम्मीद है कि जल्द ही कोरोना के बादल छंट जाए और लॉकडाउन खुल जाए, जिसके बाद फतेह सिंह के परिवार को आवास की सुविधा मिल पाएगी.