हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांवटा साहिब में खूनी संघर्ष, विवाद में 2 की हालत गंभीर - Private bus driver

पांवटा साहिब के अस्थाई बस स्टैंड में प्राइवेट बस चालक और एक व्यक्ति की आपस में खूनी झड़प हो गई. झड़प में दोनों ने एक-दूसरे की जमकर पिटाई की. दोनों व्यक्तियों को 108 की मदद से पांवटा सिविल अस्पताल पहुंचाया गया.

Bloody clash
एक ही गांव के दो व्यक्तियों में खूनी झड़प.

By

Published : Feb 16, 2020, 2:25 PM IST

पांवटा साहिब: उपमंडल पांवटा साहिब के अस्थाई बस स्टैंड में प्राइवेट बस चालक और एक व्यक्ति की आपस में खूनी झड़प हो गई. झड़प में दोनों ने एक- दूसरे की जमकर पिटाई की.

जानकारी के अनुसार शिलाई के एक गांव के 35 वर्ष अजय और 38 वर्ष विक्रम जो कि पेशे से निजी बस चालक है, उसकी शिलाई बाजार में पहले भी किसी बात को लेकर बहसबाजी हो गई थी. शनिवार को एक बार फिर जब दोनों का सामना हुआ तो उनकी आपस में खूनी झड़प हो गई.

वीडियो रिपोर्ट.

मामले की पुष्टि करते हुए एसएमओ डॉक्टर संजीव सहगल ने बताया कि दोनों का उपचार किया जा रहा है. सीटी स्कैन के बाद ही सारी जानकारी मिल पाएगी. पुलिस ने दोनों व्यक्तियों के बयान ले लिए हैं. एसएचओ पांवटा साहिब संजय शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:पंजाब की सहकारी मिलों से हिमाचल को चीनी सप्लाई करने की पेशकश

ABOUT THE AUTHOR

...view details