हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिरमौर: शिलाई में दो परिवारों के बीच खूनी झड़प, तेजधार हथियार के हमले से एक व्यक्ति की हाथ कटा, PGI में चल रहा इलाज

सिरमौर जिले के शिलाई में दो परिवारों के बीच खूनी झड़प का मामला सामने आया है. इस खूनी झड़प में एक व्यक्ति का हाथ भी कट गया. है. फिलहाल उसे इलाज के लिए PGI रेफर किया गया है.

शिलाई में दो परिवारों के बीच खूनी झड़प
शिलाई में दो परिवारों के बीच खूनी झड़प

By

Published : Apr 4, 2023, 10:30 PM IST

सिरमौर: जिला के शिलाई पुलिस थाना के तहत ग्राम पंचायत कांडो भटनोल के गांव भटनोल में जमीनी विवाद के चलते दो परिवारों के बीच हुई खूनी झड़प में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति द्वारा दूसरे व्यक्ति पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया गया, जिससे उसकी बाजू कटकर अलग हो गई है. घायल का उपचार पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहा है. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

खूनी झड़प की यह घटना सोमवार देर शाम की है. इस खूनी झड़प का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है. जानकारी के अुनसार दो परिवारों में कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई. विवाद इतना अधिक बढ़ गया कि वीरेंद्र सिंह, पुत्र मोहर सिंह नाम के व्यक्ति ने तेजधार हथियार से दूसरे पक्ष के नारायण सिंह के गले पर हमला कर दिया. नारायण सिंह ने बचने की कोशिश की, तो तेजधार हथियार उसकी बाजू पर लग गया. इस हमले में नारायण सिंह की बाजू अलग हो गई.

नारायण सिंह को घायल अवस्था में शिलाई अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल नारायण सिंह को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. आरोपी वीरेंद्र सिंह अब भी फरार है. मंगलवार को भी पुलिस उसकी तलाश में जुटी रही. वहीं, पांवटा साहिब के डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शिलाई पुलिस थाना में मामला दर्ज किया जा चुका है. आरोपी की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें:सड़क पर आई घर की लड़ाई, खूब चले डंडे-पत्थर, एक दूसरे को घसीट-घसीटकर पीटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details