हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

श्री रेणुका जी में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन, 115 लोगों ने किया रक्तदान - sirmaur news

श्री रेणुका जी में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान सह जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केंद्र नाहन के सुरेंद्र शर्मा ने भी रक्तदान किया. इस रक्तदान शिविर में लगभग 110 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया.

श्री रेणुका जी में ब्लड डोनेशन कैंप
श्री रेणुका जी में ब्लड डोनेशन कैंप

By

Published : Oct 18, 2020, 4:42 PM IST

नाहन: श्री रेणुका जी क्षेत्र के बेचड़ का बाग में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. आरोग्य के देवता भगवान धनवंतरी के सामने दीप जलाकर शिविर का शुभारंभ किया गया.

इस दौरान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सह जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केंद्र नाहन के सुरेंद्र शर्मा ने खुद भी रक्तदान किया. उन्होंने कहा कि रक्तदान सब दानों से बढ़कर है जिससे मनुष्य की जान बच सकती है. इस रक्तदान शिविर में लगभग 110 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया.

श्री रेणुका जी में ब्लड डोनेशन कैंप.

वहीं, डॉक्टर प्रमोद पारीक ने कहा कि रक्तदान करने से मनुष्य कई बीमारियों से बच सकता है. शिविर में 115 लोगों ने ब्लड डोनेट किया. रक्त देने वाले और भी लोग इच्छुक थे, लेकिन ब्लड बैंक की कमी के कारण वे ब्लड नहीं दे सके. नाहन से 115 ब्लड बैग ही लाए गए थे जिनमें 30 महिलाएं और 85 पुरुषोंं ने ब्लड डोनेट किया. इस रक्तदान शिविर में महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया.

ब्लड डोनेट करने पहुंची महिलाएं.

बेड़ोन के निवासी इंद्र प्रकाश गोयल ने 21 वीं बार रक्त दान दिया. भगवान परशुराम नवयुवक मंडल पनार और महिला मंडल से 15 नव युवकों नेेे रक्तदान किया. इसी तरह नवयुवक मंडल पराडा और महिला मंडल से 20 युवाओं ने रक्तदान किया. शिविर में 115 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया. अर्जुन अत्री ने बताया कि रक्तदान शिविर में कई पूरे परिवार ने भी ब्लड डोनेट किया. उन्होंने बताया कि जैसे परिवार में मां-बाप और भाई-बहन ने रक्तदान किया. इन सभी रक्त दाताओं को रक्त दान देने के सर्टिफिकेट भी दिए गए. इस दौरान आरोग्य सेवा समिति ददाहू समिति की तरफ से सभी रक्त दाताओं को अनार का जूस और केले वितरित किए गए.

ये भी पढ़ें -9.21 करोड़ रुपये से सिरमौर के 14 गांवों का बनाया जाएगा आदर्श गांव, जानिए क्या होगा खास

ABOUT THE AUTHOR

...view details