हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बर्फबारी के साइड इफेक्ट: ट्रांसगिरि क्षेत्र में 72 घंटों से बिजली गुल, सैकडों गांव अंधेरे में डूबे - नाहन न्यूज

जिला सिरमौर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी से राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है. ट्रांसगिरि क्षेत्र में पिछले 72 घंटों से बिजली गुल है. इसके कारण 100 से अधिक पंचायतों के लोग बिना बिजली के परेशानी झेल रहे हैं.

blackout in trans giri area
ट्रांसगिरि क्षेत्र में बिजली गुल

By

Published : Jan 10, 2020, 5:54 PM IST

नाहन:जिला सिरमौर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है. ट्रांसगिरि क्षेत्र में पिछले 72 घंटों से बिजली गुल है. इसके कारण 100 से अधिक पंचायतों के लोग बिना बिजली के परेशानी झेल रहे हैं.

जानकारी के अनुसार राजगढ़, नौहराधार, हरिपुरधार, संगड़ाह, रोनहाट और शिलाई के सैकड़ों गांव में तीन दिन बाद भी बिजली नहीं है. ग्रामीणों को बिना बिजली के कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

साथ ही बर्फबारी के कारण दर्जनों मार्गों पर वाहनों की आवाजाही ठप्प पड़ी है. इसके चलते यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, तकरीबन सभी मार्गों पर जेसीबी मशीनें बर्फ को हटाने में लगी हैं, लेकिन तीसरे दिन भी दर्जनों मार्ग आवाजाही के लिए बहाल नहीं हो पाए हैं.

ऐसे में लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं. लोग गाड़ियों की आवाजाही बंद होने से अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. कई लोग पैदल सफर तय कर रहे हैं. इसके चलते सबसे ज्यादा परेशानी कामकाजी लोगों को उठानी पड़ रही हैं.इसके अलावा कई क्षेत्रों में पाइप लाइनें जमने से लोगों को पानी के लिए भी तरसना पड़ रहा है.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: गुरुद्वारा पांवटा साहिब में NRI बिल्डिंग का उद्घाटन, विदेशी श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा

ABOUT THE AUTHOR

...view details