शिलाई: हिमाचल प्रदेश विधानसभा प्रकरण पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. बीजेपी शनिवार को प्रदेश के कई हिस्सों में कांग्रेस के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. इसी कड़ी में शिलाई में भी बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन किया और कांग्रेस नेताओं को पुतला फूंका.
कड़ी कार्रवाई की मांग
प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता व खाद्य आपूर्ति उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने कहा कि कांग्रेस की ओर से विधानसभा परिसर में जो कुछ किया गया है वह हिमाचल जैसे राज्य को शर्मसार कर देने वाली घटना है. हिमाचल को बदनाम करने वाले ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
विधायकों का निलंबन उचित
बलदेव तोमर ने कहा कि इनका विधानसभा से निलंबन उचित है, क्योंकि हिमाचल प्रदेश में इस तरह की घटना पहले कभी नहीं हुआ. कांग्रेस पार्टी के नेता अपना राजनीतिक वजूद बचाने में लगे हुए हैं, जबकि कांग्रेस के भीतर अपनी पहचान बचाने की लड़ाई चल रही है.
पढ़ेंःबीजेपी का ग्राम सभा से विधानसभा का लक्ष्य
कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं
बीजेपी नेता ने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है और इसलिए इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर सफल रही है. विकास के नए आयाम लिखा जा रहे हैं, इसलिए कांग्रेस पार्टी और उनके नेता परेशान हैं. कांग्रेस की बौखलाहट सबके सामने है. कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए.
ये भी पढ़ेंःविधानसभा में हुए बवाल पर अनुराग ठाकुर ने दी प्रतिक्रिया