हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राजगढ़ पंचायत समिति के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर भाजपा का कब्जा

लंबे इंतजार के बाद पंचायत समिति राजगढ़ पर आखिर भाजपा का कब्जा हो गया है. यहां हाब्बन वार्ड से जीत कर आई सरोज शर्मा को पंचायत समिति का अध्यक्ष तो जितेंद्र कुमार को उपाध्यक्ष बनाया गया.एसडीएम राजगढ़ नरेश वर्मा ने परिणाम घोषित किया. जिसमें सरोज शर्मा को अध्यक्ष निर्वाचित व जितेंद्र कुमार को उपाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया.

Rajgarh Panchayat Committee
राजगढ पंचायत समिति

By

Published : Feb 6, 2021, 5:58 PM IST

राजगढ़ः विकास खंड राजगढ़ के पंचायत समिति राजगढ़ की दूसरी बैठक का आयोजन खंड विकास कार्यलय के समिति हाल मे किया गया. इससे पहले एक फरवरी को यहा पंचायत समिति राजगढ़ की एक बैठक रखी गई थी. जिसमें अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का चुनाव होना था.

इससे पहले हुई एक बैठक में पंचायत के किसी भी सदस्य ने भाग नहीं लिया उसके बाद आज पंचायत समिति राजगढ़ के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के चुनाव के लिए पुनः बैठक रखी गई थी. जिसमें पहले भाजपा सर्मर्थित पंचायत समिति सदस्यों ने समिति हाल मे प्रवेश किया. उनके साथ स्थानीय विधायक भी मौजूद रहीं. उसके बाद कांग्रेस सर्मर्थित पंचायत समिति सदस्यों ने समिति हाल में प्रवेश किया.

वीडियो.

ये थे उम्मीदवार

अध्यक्ष पद के लिए भाजपा की ओर से सरोज शर्मा ने तो कांग्रेस की ओर से अमिता ने नामांकन दाखिल किया. इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद के लिए भाजपा की ओर से जितेंद्र कुमार तथा कांग्रेस की ओर से उपाध्यक्ष पद के लिए सतपाल चौहान ने नामांकन पत्र दाखिल किया.

इसके बाद मतदान प्रकिया आरंभ हुई. जिसमें अध्यक्ष पद के लिए भाजपा की सरोज शर्मा को 9 मत मिले तथा उपाध्यक्ष के लिए जितेंद्र कुमार को 9 मत मिले. इसी प्रकार कांग्रेस से अध्यक्ष पद की अमिता को 5 मत मिले और उपाध्यक्ष पद के लिए सतपाल को 5 मत मिले.

एसडीएम राजगढ़ ने परिणाम घोषित किया

एसडीएम राजगढ़ नरेश वर्मा ने परिणाम घोषित किया. जिसमें सरोज शर्मा को अध्यक्ष निर्वाचित व जितेंद्र कुमार को उपाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया. बता दें की पंचायत समिति के दीदग वार्ड से कमलेश शर्मा ने इस बैठक मे भाग नहीं लिया. इस पूरी प्रक्रिया के लिए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये थे.

ये भी पढे़ं:आनी में किसान सभा ने एनएच 305 पर किया चक्का जाम, 120 बस रूट प्रभावित

ABOUT THE AUTHOR

...view details