हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांवटा में लगेगा बीजेपी का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर, मिशन रिपीट पर होगी चर्चा - ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी

2022 में मिशन रिपीट के लिए पांवटा में लगेगा बीजेपी का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर. बूथ स्तर पर भाजपा को मजबूत करने के लिए भी प्रशिक्षण शिविर में चर्चा होगी.

BJP two-day training camp will be held in Paonta
फोटो.

By

Published : Mar 6, 2021, 10:22 PM IST

पांवटा साहिबः भाजपा मंडल पांवटा का प्रशिक्षण शिविर 7 व 8 मार्च को भाटिया पैलेस पांवटा में सम्पन्न होगा. इसके लिए भाजपा मंडल के नेता व युवा मोर्चा के कार्यकर्ता तैयारी में जुट गए हैं. इस दो दिवसीय शिविर में भाजपा के वरिष्ठ नेता और मंत्री समेत कार्यकर्ताओं को मिशन रिपीट के लिए युवा संगठन की मजबूती के टिप्स देंगे.

प्रदेश अध्यक्ष व मंत्री समेत कई नेता देंगे मजबूती के टिप्स

पांवटा भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 मार्च और 8 मार्च को होने वाले प्रशिक्षण शिविर की तैयारियां पुरजोर से की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर भाजपा को मजबूत करने के लिए भी प्रशिक्षण शिविर में चर्चा होगी. इसके अलावा प्रदेश सरकार की विकास योजनाओं व कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा.

वीडियो.

ये पदाधिकारी रहेंगे मौजूद

वहीं, उन्होंने कहा कि दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बलदेव तोमर भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता व भाजपा जिला सिरमौर सह प्रभारी अरुण फाल्टा आदि उपस्थित रहेंगे.

पढ़ें:बजट 2021: सीएम ने बजट में लगाई वादों की झड़ी, गरीबों को 12000 नए घर और युवाओं को 30000 नौकरी की सौगात

पढ़ें-'जयराम सरकार का बजट निराशाजनक, कर्ज की बैसाखियों के सहारे चलेगी सरकार'

ABOUT THE AUTHOR

...view details