पांवटा साहिबः भाजपा मंडल पांवटा का प्रशिक्षण शिविर 7 व 8 मार्च को भाटिया पैलेस पांवटा में सम्पन्न होगा. इसके लिए भाजपा मंडल के नेता व युवा मोर्चा के कार्यकर्ता तैयारी में जुट गए हैं. इस दो दिवसीय शिविर में भाजपा के वरिष्ठ नेता और मंत्री समेत कार्यकर्ताओं को मिशन रिपीट के लिए युवा संगठन की मजबूती के टिप्स देंगे.
प्रदेश अध्यक्ष व मंत्री समेत कई नेता देंगे मजबूती के टिप्स
पांवटा भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 मार्च और 8 मार्च को होने वाले प्रशिक्षण शिविर की तैयारियां पुरजोर से की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर भाजपा को मजबूत करने के लिए भी प्रशिक्षण शिविर में चर्चा होगी. इसके अलावा प्रदेश सरकार की विकास योजनाओं व कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा.