नाहन: सिरमौर जिला परिषद के गठन को लेकर पिछले कई दिनों से चल रहा सियासी ड्रामा आज खत्म हो गया. जिला परिषद पर भाजपा अपना परचम लहराने में कामयाबी रही. जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव प्रक्रिया में भाजपा की सीमा कन्याल व अंजना शर्मा को नौ-नौ वोट मिले, जबकि कांग्रेस की ओर से अध्यक्ष पद की प्रत्याशी नीलम शर्मा व उपाध्यक्ष अमृत कौर को 8-8 वोट मिले.
दरअसल सत्ता पक्ष के राजनीतिक दल भाजपा ने जिला परिषद की शतरंज की बिसात पर कांग्रेस को चेक-मेट कर दिया. पांवटा साहिब के भंगानी वार्ड से कांग्रेस समर्थित अंजना शर्मा की बैसाखी के बूते पर भाजपा ने जिला परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर कब्जा कर लिया. संगड़ाह वार्ड से सीमा कन्याल अध्यक्ष निर्वाचित की गई, जबकि कांग्रेस का हाथ छोड़ कमल के साथ आई अंजना शर्मा को भाजपा ने उपाध्यक्ष का पद दिया है.
कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुई अंजना शर्मा
बता दें कि जिला परिषद सिरमौर में 17 वार्ड हैं, जिसमें से कांग्रेस व भाजपा क्रमशः 8-8 सीटों पर जीत कर आई थी, जबकि एक निर्दलीय प्रत्याशी ने भी जीत दर्ज की थी, जोकि कांग्रेस में शामिल हो गई थी. मगर भाजपा ने कांग्रेस के किले में सेंधमारी करते हुए कांग्रेस की अंजना शर्मा को अपने साथ मिलाकर जिला परिषद पर कब्जा कर लिया. वहीं, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को शुभकामनाएं देते हुए सिरमौर जिला परिषद में भाजपा का परचम लहराने पर प्रदेश सहित जिला सिरमौर के बीजेपी नेतृत्व को बधाई दी है.
मीडिया से बात करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि आज के दिन सिरमौर जिला परिषद पर भाजपा ने जीत हासिल की है. कश्यप ने नवनिर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कन्याल व उपाध्यक्ष अंजना शर्मा को शुभकामनाएं देते हुए सिरमौर जिला के शीर्ष नेतृत्व को बधाई दी है.
प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि जिला के शीर्ष नेतृत्व ने जिस तरह से एकजुटता के साथ इस चुनौती का सामना किया है और जिला परिषद पर भाजपा का परचम लहराने में कामयाबी हासिल की, उसके लिए सभी बधाई के पात्र है. निश्चित रूप से यह भाजपा के लिए एक बड़ी जीत है.