हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राजीव बिंदल की लोगों से अपील, 'सरकार की गाइडलाइन का करें पालन' - corona virus

प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. बिंदल ने कहा कि महाअष्टमी के दिन पहली बार ऐसा हुआ है जब मंदिर के कपाट बंद है. ये अच्छी बात है कि सभी लोग केंद्र सरकार के आदेशों का पालन कर रहे हैं.

bjp state presidnet dr.rajeev bindal on corona virus
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल

By

Published : Apr 2, 2020, 9:56 AM IST

Updated : Apr 2, 2020, 10:21 AM IST

पांवटा साहिब: कोरोना वायरस के चलते हिमाचल में कर्फ्यू लगा है. इस दौरान लोगों को बिना वजह घरों से निकलने पर पाबंदी है. इस बार चैत्र नवरात्र में भी कर्फ्यू के चलते मंदिर के कपाट बंद हैं. महाअष्टमी के दिन मंदिर के कपाट बंद होने से श्रद्धालु माता के दर्शन नहीं कर पाए.

गुरुवार को पांवटा पहुंचे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. बिंदल ने कहा कि महाअष्टमी के दिन पहली बार ऐसा हुआ है जब मंदिर के कपाट बंद हैं. ये अच्छी बात है कि सभी लोग केंद्र सरकार के आदेशों का पालन कर रहे हैं.

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश बचेगा तो हम बचेंगे, प्रदेश नहीं बचेगा तो हम नहीं बचेंगे. ऐसे में सरकार के निर्देशों का पालन करना जरूरी है. इस महामारी से बचाव के लिए एहतिहात बरतने होंगे. बिंदल ने सफाई कर्मियों का आभार जताते हुए कहा कि इन सभी की मेहनत से आज शहर में साफ-सफाई की व्यवस्था अच्छी है.

Last Updated : Apr 2, 2020, 10:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details