राजगढ़:प्रदेश सरकार हर व्यक्ति के उत्थान व विकास के लिए वचनबद्ध है. प्रदेश की जयराम सरकार बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं, गरीबों और अनुसूचित वर्गों को समर्पित सरकार है. यह बात सांसद व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने उपमंडल पच्छाद के डिंगर किन्नर पंचायत में आयोजित उप स्वस्थ्य केंद्र भवन व जनोट सड़क के उद्घाटन समारोह में कही.
सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि हिमाचल प्रदेश एक गरीबी से उठे हुए व साफ छवि और ईमानदार व्यक्ति ठाकुर जयराम के नेतृत्व में चहुंमुखी विकास कर रहा है. पिछले 3 सालों के कार्यकाल में प्रदेश सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, बागवानी और महिला सशक्तिकरण में आगे बढ़ा है.
'सरकार ने डिंगर किन्नर के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी'
इससे पूर्व सांसद ने लगभग 27 लाख से निर्मित डिंगर किन्नर उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन और 17 लाख से निर्मित लिंक रोड डिंगर-सती-जनोट का लोकार्पण किया. प्रदेशाध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि वह व उनकी सरकार ने डिंगर किन्नर के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
उन्होंने कहा कि डिंगर किन्नर भगायन घाट बन्टीघट सड़क पर करीब 4 करोड़ खर्च किए गए. वहीं, एमडीएम सड़क पर नाबार्ड के तहत साढ़े ग्यारह करोड़ से कार्य किया जाएगा. इस मौके पर उनके साथ विधायक रीना कश्यप व कृषि विपणन बोर्ड प्रदेशाध्यक्ष बलदेव भण्डारी विशेष रुप से पहुंचे.
इससे पूर्व सांसद ने लगभग 27 लाख से निर्मित डिंगर किन्नर उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन और 17 लाख से निर्मित लिंक रोड डिंगर-सती-जनोट का लोकार्पण किया. प्रदेशाध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि वह व उनकी सरकार ने डिंगर किन्नर के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
डिंगर किन्नर भगायन घाट बन्टीघट सड़क पर करीब 4 करोड़ खर्च
उन्होंने कहा कि डिंगर किन्नर भगायन घाट बन्टीघट सड़क पर करीब 4 करोड़ खर्च किए गए. वहीं, एमडीएम सड़क पर नाबार्ड के तहत साढ़े ग्यारह करोड़ से कार्य किया जाएगा. इस मौके पर उनके साथ विधायक रीना कश्यप व कृषि विपणन बोर्ड प्रदेशाध्यक्ष बलदेव भण्डारी विशेष रुप से पहुंचे.
ये भी पढ़ें-MC चुनाव में नेता विपक्ष का जीत का दावा, बोले: हारी हुई लड़ाई लड़ रही है बीजेपी