नाहन: कोरोना संकट को लेकर देश भर में लॉक डाउन लागू है. वहीं, कोरोना संकट में फंसे लोगों को वापस अपने प्रदेश लाने के लिए मुहिम शुरू की गई है. प्रदेश में जो लोग भी बाहर से आ रहे हैं उन्हें क्वारंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है. इसी कड़ी में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष एवं नाहन विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने शुक्रवार को हरियाणा की सीमा के साथ सटे कालाअंब में स्थापित क्वारंटाइन सेंटर का दौरा किया.
इस मौके पर डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश स्तर पर बाहर से आने वाले हिमाचलियों की व्यवस्थाओं की देखभाल के लिए एक उच्च स्तर समिति का गठन किया है. इस समिति को सभी क्वारंटाइन सेंटर जाकर वहां की व्यवस्था देखने और मदद की जरूरत होने पर प्रशासन का सहयोग करने का दायित्व दिया गया है. इसके तहत आज डॉ. बिंदल ने क्वारंटाइन सेंटर का दौरा किया.