नाहन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ ने आज नाहन में एक निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया. तीन दिवसीय इस नेत्र जांच शिविर का शुभारंभ जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता ने किया.
दरअसल भाजपा प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिवस सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है. बीजेपी की ओर से विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी के तहत आज बीजेपी ने नाहन में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया. ये शिविर तीन दिन तक चलेगा. अहम बात यह भी है कि शिविर में जरूरतमंद लोगों को निशुल्क नजर के चश्में वितरित किए जाएंगे. इससे पूर्व भाजपा के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिला प्रधानमंत्री मोदी को 70वें जन्मदिवस की शुभकामनाएं दीं.